अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। काम न मिलने से परेशान पेंटर ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों केे मुताबिक बकाया पैसा न मिलने के साथ ही उनको नया काम भी नहीं मिल रहा था। इस वजह से वह काफी परेशान थे। बृहस्पतिवार शाम मां को घर से बाहर भेजकर कमरे में फांसी लगा ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
थाना नवाबाद के खुशीपुरा निवासी नरेश (49) पुत्र लक्ष्मण फर्नीचर पेटिंग का काम करते थे। छोटे बेटे आशू के मुताबिक 6 माह तक जयपुर में काम किया लेकिन, ठेकेदार ने मजदूरी के पंद्रह हजार रुपये नहीं दिए। पिछले माह वह झांसी लौट आए। यहां भी उनको काम नहीं मिल रहा था। इस वजह से वह काफी परेशान थे। काम न मिलने से तनाव में रहते थे। बृहस्पतिवार को नरेश ने उधार में सौ रुपये लिए। इससे शराब खरीदकर पी। घर पहुंचने पर मां को बहाने से पड़ोसी के यहां भेज दिया। उसके बाद साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। छोटे बेटे आशू ने उसे फंदे से लटका देखा। सीओ सुधाकर मिश्र के मुताबिक पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।