18 महीने में यूनिट की स्थापना काम पूरा कर लिया जाएगा
– मिसाइलों का किया जाएगा निर्माण
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। डिफेंस कॉरिडोर के झांसी नोड में पहले कारखाने का निर्माण 20 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) यहां मिसाइल बनाने की यूनिट स्थापित करने जा रही है। कंपनी को 22 महीने पहले जमीन दी गई थी। लेकिन, कंपनी काम अब शुरू करने जा रही है।
रक्षा मंत्रालय की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड को 17 नवंबर 2021 को डिफेंस कॉरिडोर में 455 एकड़ जमीन दी गई थी। यह जमीन गरौठा तहसील के एरच व गेंदा कबूला गांव में स्थित है। बीडीएल यहां 400 करोड़ रुपये का निवेश कर मिसाइलें बनाने की यूनिट स्थापित करेगी।
यूनिट की आधारशिला 19 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी, लेकिन कंपनी यूनिट का निर्माण 20 सितंबर से शुरू करने जा रही है। कंपनी इस पर एक अरब 58 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च करेगी। 18 महीने में यूनिट की स्थापना काम पूरा कर लिया जाएगा।
यह होने हैं काम
झांसी। भारत डायनामिक्स लिमिटेड के कारखाने में 28 अलग-अलग बिल्डिंग बनाई जाएंगी, जिनमें अलग-अलग उपयोग की मशीनें स्थापित की जाएंगी। इसके अलावा कर्मचारियों के आवास बनेंगे। सड़क व चारदीवारी का निर्माण होगा। पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
बीडीएल के कारखानेे का निर्माण 20 सितंबर से शुरू होगा। 18 महीने में यह बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद कंपनी की ओर से उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा।
– मनीष चौधरी, उपायुक्त उद्योग