संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी

Updated Sun, 17 Sep 2023 12:10 AM IST

संवाद न्यूज एजेंसी

झांसी। जलजीवन मिशन के तहत 613 से ज्यादा गांवों में शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए दस परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। इसमें से लगभग सात परियोजनाओं से 300 गांवों तक पानी पहुंच गया है। बाकी बचे 313 गांवों में एक नवंबर तक पानी पहुंच जाएगा। जिससे जिले के लगभग 613 से ज्यादा गांवों के दो लाख लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो जाएगा।

परियोजना के तहत ओवरहैड टैंक, पाइपलाइन बिछाना, नल कनेक्शन, भूतल जलाशय, फिल्टर प्लांट बनाए गए हैं। साथ ही घर-घर नल कनेक्शन भी दिए जा चुके हैं। अब एक नवंबर तक इन घरों में पानी पहुंचाने के लिए जल निगम अफसरों ने कवायद शुरू कर दी है। इसका ट्रायल किया जा रहा है। उधर, अधिशासी अभियंता ग्रामीण रणविजय सिंह के मुताबिक एक नवंबर तक लगभग सभी गांवों में पानी पहुंच जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें