उरई। वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को डीएवी इंटर कॉलेज में किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य तथा व्यायाम शिक्षक कौशल किशोर गुर्जर तथा प्रधानाचार्य डॉ. प्रवीण कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय लिया। मुख्य अतिथि जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष कृपाशंकर द्विवेदी ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। शिक्षक श्रीकांत ने अतिथियों का बैज अलंकरण कर सम्मान एवं स्वागत किया l

प्रतियोगिता मे मंडल की 14 और 19 आयु वर्ग में आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। 19 वर्षीय बालक वर्ग में जालौन के अनमोल दीक्षित, किशन, रचित, अमन जैन, देव राज सिंह गुर्जर, दीपक, वीरेंद्र जैन, झांसी के राहुल कुशवाहा ललितपुर के अविष्कार, प्रदीप, प्रताप, अनुज, आदित्य, केपी सिंह यादव आदि का चयन हुआ।

19 वर्षीय बालिका वर्ग में ललितपुर की चांदनी, पलक राजा, ज्योति, मोहिनी, आस्था, रोशनी देवी, अनामिका, खुशबू, गिरजेश, जालौन की अलीशा परवीन, निधि तोमर, प्रिया तोमर, सलोनी, साक्षी तोमर, प्राची का चयन किया गया।

14 वर्षीय बालक वर्ग में जालौन से रामनरेश, रितिक भाटिया,पंकज, रितिक पाठक, लोकेंद्र, अक्षय, अभय पाठक, ललितपुर के रविंद्र पटेल, कृष्ण प्रताप, देव प्रताप, देव पटेल, झांसी से अजय का चयन हुआ। 14 वर्षीय बालिका वर्ग में ललितपुर की नंदिनी, रवीना, चंचल, शिवांगी, राखी, अंशिका, दीक्षा का चयन हुआ।

प्रतियोगिताओं में मैच रेफरी की भूमिका ओंकारेश्वर और स्कोरर दामोदर दास एवं बलराम सिंह सेंगर रहे। इस दौरान व्यायाम शिक्षक अख्तर जलील खां ललितपुर, सुख साहब यादव, रचना, अलीशा पठान, अमित सिंह, मिथिलेश सिंह, सतीश कुमार आदि ने सहयोग किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *