कदौरा। इंडियन बैंक शाखा के कर्मियों ने योजनाओं की जानकारी के लिए नगर में जागरूकता रैली निकाली।
प्रबंधक दीपक मिश्रा के नेतृत्व में नगर की सब्जी मंडी,सराफा बाजार,कपड़ा बाजार आदि नुक्कड़ सभा कर बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान प्रबंधक अभिषेक मिश्र ने बताया कि इंडियन बैंक भारत में तेजी से वृद्धि करने वाला बैंक है।
बैंक शिक्षकों और वेतनभोगियों के लिए विशेष बचत खाता खोलती है। जिसमे किसी भी बैंक के एटीएम से लेनदेन करने पर कोई शुल्क नही है। 40 लाख रुपये का दुर्घटना मृत्यु बीमा भी निशुल्क है। इस दौरान रोशन बेग आदि मौजूद रहे।