कालपी। आटा टोल के कर्मचारियों ने निर्धारित मानदेय न देने की सीओ से शिकायत की। साथ ही कंपनी के अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
सीओ को दिए शिकायती पत्र में टोल कर्मियों ने बताया कि निर्धारित मूल मानदेय से कम मानदेय दिया जाता है। इससे उनका गुजारा नहीं हो पा रहा है। अगर मांगों को लेकर आवाज उठाते हैं तो मानदेय दिया ही नहीं जाता है। नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है। इससे कर्मचारी परेशान है।
बताया कि कई महीनों से भुगतान भी नहीं किया गया है। इस कारण परिवार भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। सीओ डॉ. देवेंद्र पचौरी ने टोलकर्मियों को आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच की जाएगी और इसमें जो दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।