लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
शहरवासियों ने सितंबर माह में इतनी बारिश इससे पहले कभी नहीं देखी। वर्षों बाद इतनी बारिश सितंबर माह में हो रही है। इंदौर में इससे पहले 1962 में छह इंच बारिश हुई थी।

इंदौर के कृष्णपुरा ब्रिज के एक फीट नीचे से बह रहा पानी।
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
इंदौर में हो रही तेज बारिश ने 61 साल का रिकार्ड तोड़ा है। वर्ष 1962 में 20 सितंबर को 6.65 इंच बारिश हुई थी,जबकि शुक्रवार से शनिवार सुबह तक 6.73 इंच हो चुकी है। सितंबर माह में 24 घंटे में अब तक हुई यह सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड है। 1962 से पहले एक दिन में छह इंच बारिश वर्ष1896 में इंदौर में हुई थी।