no car day indore 22 september

INDORE NEWS
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को अब ट्रैफिक में भी नंबर वन बनाने की कवायद चल रही है। इसी कड़ी में इंदौर 22 सितंबर को नो कार डे मनाने जा रहा है। छह दिन के बाद 22 सितंबर शुक्रवार को इंदौर की सड़कों पर कारें नहीं चलाई जाएंगी। इस अभियान में शामिल होने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर की पूरी जनता से अपील की है। महापौर ने कहा है कि इंदौर भारत का सबसे स्मार्ट शहर है। कुछ दिन पहले ही इंदौर स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में भी नंबर वन आया है। अब हमें अपने शहर की हवा को और बेहतर बनाना है और ट्रैफिक को भी बेहतर बनाना है। इसी कड़ी में हम एक दिन 22 सितंबर को बिना कारों के घर से निकलेंगे। महापौर ने कहा है कि इससे शहर में प्रदूषण बेहद कम होगा और शहर से ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा। वायु और भी अधिक स्वच्छ होगी। इसके लिए हमें बस इतना करना है कि एक दिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट, बस, ई रिक्शा, साइकिल या पैदल चलने का प्रयोग करना है। 

पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जमीनी स्थिति पता चलेगी

इस अभियान की वजह से प्रशासन को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जमीनी स्थिति भी पता चलेगी। यदि अधिकांश लोग कारों के बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करेंगे तो प्रशासन को यह भी पता चलेगा कि यह माडल कितना सफलतापूर्वक काम कर रहा है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें