: Mini bus drowns on Super Corridor, passengers rescued safely

इंदौर में मिनी बस डूबी
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


इंदौर के सुपर काॅरिडोर की सर्विस रोड की एक पुलिया में एक कंपनी की स्टाॅफ मिनी बस डूब गए। बस में 15 से ज्यादा कर्मचारी मौजूद थे। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। सुपर काॅरिडोर के गांधी नगर क्षेत्र और  एमआर-10 वाले हिस्से में पानी भर गया। इस कारण आवाजाही भी प्रभावित हुई।

कर्मचारियों को लेने आई स्टाॅफ मिनी बस तेज बहाव के बीच निकलने की कोशिश कर रही थी, इस बीच वह बह कर ग्रीन बेल्ट वाले हिस्से में फंस गई। इस हिस्से में पांच फुट से ज्यादा पानी भरा था। मिनी बस में पानी भरते ही उसमें सवार कर्मचारी जान बचाने के लिए बाहर कुदे। इसके बाद पहुंचे बचाव दल ने पानी में फंसी मिनी बस को भी सुरक्षित निकाला

इंदौर-खंडवा रोड का आवागमन बंद

भारी वर्षा के कारण इंदौर संभाग की नदियों में बाढ़ आई है। इस कारण अेांकारेश्वर बांध के गेट खोले गए। इससे नर्मदा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया। मोरटक्का ब्रिज से आवागमन रोक दिया गया है। इस कारण इंदौर से खंडवा होते हुए महाराष्ट्र जाने वाला ट्रैफिक भी रुक गया है। वाहन खरगोन से होकर खंडवा की तरफ जा रहे है। इंदौर देपालपुर रोड पर पानी भरने से यातायात प्रभावित हुआ।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *