Trial run of Metro will now be till 30th September, Metro ran more than ten times in safety run.

सितंबर के अंतिम सप्ताह तक होगा मेट्रो का ट्रायल रन।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


इंदौर में मेट्रो का ट्रायल रन 15 सितंबर को होना था, लेकिन जन आशीर्वाद यात्रा व अन्य कार्यकमों में मुख्यमंत्री की व्यस्तता के कारण ट्रायल रन पर होने वाला समारोह टल गया। अब25 से 30 सितंबर के बीच ट्रायल रन हो सकता है। इंदौर के मेट्रो ट्रेक पर चलने वाले कोच 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड के हिसाब से डिजाइन किए गए है, लेकिन ट्रायल रन में मेट्रो की गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से होगी। फिलहाल सेफ्टी रन किया जा रहा है। इस दौरान मेट्रो स्टेशन के डिपो से पहले स्टेशन तक मेट्रो का सेफ्टी रन सफल रहा।

15 दिन पहले इंदौर पहुंचे एक इंचन और तीन कोच के साथ यह ट्रायल रन होना है। कोच एआई तकनीक से डिजाइन किए है और सारी आपरेटिंग सिस्टम कम्प्यूटराईज रहेंगे। शुरुआती दौर में ड्रायवर और अटेंडर दोनो कुछ समय के लिए रखे जाएंगे।

बाद में मेट्रो का संचालन बगैर ड्रायवर के होगा। 30 सितंबर तक का ट्रायल रन छह किलोमीटर के हिस्से में होगा। इसके लिए डिपो का ट्रेक और गांधी नगर स्टेशन लगभग तैयार किए जा चुके है।

फिलहाल सेफ्टी रन में ट्रेन की स्पीड कम रखी जा रही है। अब लगातार सेफ्टी रन होंगे और धीरे-धीरे स्पीड भी बढ़ाई जाएगी। अफसरों ने बताया कि मेट्रो ट्रेन को एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक जाने में डेढ़ से दो मिनट का समय लगेगा। ट्रायल रन के पांच किलोमीटर हिस्से में पांच स्टेशन बनाने का काम अंतिम दौर में है। हर स्टेशन पर आठ एस्केलेटर लगाए जा रहे है। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि मुख्यमंत्री से हमने चर्चा की है। उन्होंने 25 सितंबर के बाद ट्रायल रह का कहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *