More than six inches of rain in Indore in 24 hours, low lying areas filled with water

तोड़ा क्षेत्र में जलमग्न बस्ती।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


शुक्रवार शाम को शुरू हुई बारिश दूसरे दिन शनिवार सुबह तक होती रही। बीते 24 घंटे में इंदौर में छह इंच से ज्यादा बारिश हो गई। इससे शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। निचले इलाकों में पानी भर गया और सड़कें पर जलजामाव था। भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने रात में ही अलर्ट घोषित कर दिया था और निगम का अमला निचली बस्तियों में जल निकासी के लिए पहुंच गया था।

शु्क्रवार शाम  से शुरू हुई बारिश की झड़ी शनिवार सुबह तेज बारिश में तब्दील हो गई। सुबह 4 से पांच बजे के बीच इतनी तेज बारिश हुई कि कई स्थानों पर पानी भर गया। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में छह इंच बारिश हो चुकी है।

साउथ तोड़ा के मकान में घुसा पानी

तेज बारिश के कारण कान्ह नदी से सटी बस्तियों में पानी भर गया। लोगों को प्रशासन ने निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। बारिश के कारण पल्हर नगर, यशोदा नगर, बाणगंगा, टापू नगर कुलकर्णी भट्टा, जूनी इंदौर में पानी भर गया। इसके अलावा पंचवटी नगर और धनलक्ष्मी नगर में पेड़ गिर गए।

ब्रिज के उपर से बही नदी

तेज बारिश के कारण शहर की नदी नाले भी उफान पर है। कृष्णपुरा पैदल पुल के उपर से पानी बहता रहा। बीआरटीएस के मालवीय नगर हिस्से में डेढ़ फीट पानी भर गया। इसके अलावा लसुडिया के अंडरपास में पानी भरने से 20 से ज्यादा काॅलोनियों का रास्ता बंद हो गया।

कई इलाकों की बिजली गुल

बारिश के शहर के कई स्थानों की बिजली गुल हो गई। लोग रात भर बिजली नहीं होने से परेशान होते रहे। बिजली कंपनी के काॅल सेंटर में रात को 100 से ज्यादा शिकायतें बिजली गुल होने की आई। पेड़ व टहनियां तारों पर गिरने की वजह से बिजली गुल हुई।

पूर्व मंत्री का बेटा और दोस्त बहा, ग्रामीणों ने बचाया

चोरल नदी के समीप उतेडि़या गांव में पूर्व मंत्री रंजना बघेल का बबेटा यश और उसका साथी तेजस बह गय। वह नदी में वाहन लगाकर पार्टी कर रहे थे। अचानक नदी में पानी बढ़ा और दोनो बह गई। दोनो को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाल लिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें