Farha said I still get excited after seeing Shahrukh khan

INDORE NEWS
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


सफलता किसी को आसानी से नहीं मिलती इसके लिए सभी को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। फिल्म इंडस्ट्री में जब मैं आई थी तब मैंने भी बेहद जमीनी स्तर से काम शुरू किया था। समय के साथ मैं नई चीजें सीखती गई और आज इस मुकाम पर पहुंची हूं। यह बातें फिल्म डायरेक्टर फराह खान Farha Khan ने इंदौर में फिक्की फ्लो द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहीं। कार्यक्रम के लिए देश की कई प्रमुख महिला उद्यमियों ने इंदौर में शिरकत की। इससे पहले यह कार्यक्रम तय समय से पांच घंटे लेट शुरू हुआ। फरहा को कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 10 बजे करना था और वे दोपहर में तीन बजे इंदौर पहुंची। देशभर से आई महिला उद्ममी सुबह से दोपहर तक उनका इंतजार करती रहीं।

महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए देश के 19 शहरों में कार्य कर रहे फेडरेशन ऑफ इंडियन चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ (फिक्की) के लेडीड ऑर्गनाइजेशन यानी फिक्की फ्लो के इंदौर चेप्टर द्वारा मेगा इवेंट “शी राइज कॉन्क्लेव एंड एक्सपो” का आयोजन किया गया। इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन में सुबह 10 बजे से शुरू हुए इस आयोजन में देश भर से कई बड़े उद्यमी अपने अनुभव साझा करने पहुंचे। कॉन्क्लेव एंड एक्सपो का उद्घाटन फिल्म डायरेक्टर फराह खान ने किया। वे कार्यक्रम में पांच घंटे लेट पहुंची। 

फिल्म लांच से पहले नींद नहीं आती

फराह ने यहां महिला उद्यमियों से बात करते हुए कहा कि शाहरुख खान Shahrukh khan वो इंसान हैं जो आज भी मुझे सबसे ज्यादा एक्साइटेड (जोश में आना) करते हैं। उन्होंने कहा कि हम जीवन में कई बार परेशान और उदास होते हैं। मेरा साथ भी यह कई बार हुआ है। फिल्म लांच होने के पहले मुझे कई बार रातभर नींद नहीं आती थी। हमें बस अपना काम पूर्ण समर्पण से करना है बाकि सब ईश्वर के हाथ में छोड़ दें। 

देश की सौ से अधिक महिला उद्यमी पहुंची

फिक्की फ्लो इंदौर चैप्टर की चेयरपर्सन ममता बाकलीवाल ने कहा – “शी राइज़ कॉन्क्लेव और एक्सपो में महिलाओं को उद्यमिता की जटिलताओं से परिचित कराने के साथ उन्हें आवश्यक व्यावसायिक कौशल प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम उन महिलाओं के लिए बेहद ख़ास था जो उद्यमिता की दुनिया में एक बड़ा मुकाम हासिल करने की इच्छा रखती हैं। हमारी कोशिश है कि हम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद कर सकें ताकि वे अर्थव्यवस्था में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकें। कार्यक्रम में देशभर से कई वक्ताओं को आमंत्रित किया गया ताकि हमें उनके अनुभव और उद्यम कौशल का लाभ मिले। एक्सपो के बारे में रचना मित्तल ने बताया कि “इस आयोजन में इंदौर के साथ जोधपुर और दिल्ली समेत पूरे भारत से 100 से अधिक महिला उद्यमी ने अपने प्रोडक्ट्स, सर्विसेज को डिस्प्ले किया। इस एक्सपो एग्जीबिशन में लाइफस्टाइल, ज्वेलरी, होम डेकोर, किचन अप्लाइंसेस, इंटीरियर डिजाइनर, इनोवेटिव बिजनेस बाय वुमन एंटरप्रेन्योर, प्रोफेशनल्स एवं बैंक से जुडी उद्यमी महिलाएं शामिल हैं, जिन्हें नेटवर्किंग के साथ बड़े पैमाने पर मार्केटिंग करने का भी मौका मिलेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *