Shivpuri News: BJP kept distance from the wife of head constable who embezzled lakhs case registered

प्रधान आरक्षक पर केस दर्ज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर मुकेश सेन द्वारा लाखों रुपये का गबन किए जाने के बाद अब वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली थाना क्षेत्र में कंप्यूटर ऑपरेटर प्रधान आरक्षक पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि जिस प्रधान आरक्षक ने यह घपला किया उसकी पत्नी अनीता सेन भाजपा महिला मोर्चा की सह सोशल मीडिया प्रभारी हैं। जिनके खाते में यह राशि ट्रांसफर हुई है। प्रधान आरक्षक की पत्नी अनीता सेन का इस मामले में नाम आने के बाद अब भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष सीमा शिवहरे ने अनीता सेन से पल्ला झाड़ लिया है। भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष सीमा शिवहरे का इस संबंध में कहना है कि हमने उनकी निष्क्रियता के चलते पूर्व में ही उन्हें सह सोशल मीडिया के पद से हटा दिया था, अब हमारा उनसे कोई वास्ता नहीं है।

गबन करने वाले प्रधान आरक्षक पर FIR दर्ज

यह मामला प्रारंभिक जांच में सही पाया गया है और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा कूटरचित तरीके से राशि अपनी पत्नी के नाम ट्रांसफर की गई, जिसमें कार्यवाहक प्रधान आरक्षक मुकेश सेन द्वारा चार लाख 43 हजार 275 रुपये अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर किए गए। शिकायतकर्ता कोतवाली के आरक्षक सुधांशु यादव की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने मुकेश सेन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 एवं संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 13(1)(ए), 420, 467, 468, 409 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया।

भाजपा नेत्री के खाते में पहुंची राशि

शिवपुरी के एसपी ऑफिस में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर हवलदार मुकेश ने अपनी पत्नी अनीता सेन के बैंक खाते में पुलिस फंड की राशि में से 443275 रुपये ट्रांसफर कर लिए थे। बताया जा रहा है कि प्रधान आरक्षक की पत्नी अनीता सेन भाजपा महिला मोर्चा में सह सोशल मीडिया प्रभारी हैं। इनके खाते में ही यह राशि ट्रांसफर हुई है और अब यह भी संदेह के दायरे में आ चुकी हैं। मुकेश द्वारा किया गया यह घोटाला जब उजागर हुआ तो फिर उसने बीते 8 सितंबर को 3,06,453 रुपये चालान के माध्यम से पुलिस हेड में जमा करा दिए। हवलदार मुकेश के ऐसा करने से यह पुष्टि हो गई कि उसने शासकीय राशि का गबन किया। इसके बाद अब एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

जांच दल गठित किए

आरक्षक द्वारा गबन की गई राशि अपनी पत्नी, भाजपा की सह सोशल मीडिया प्रभारी अनीता सेन के खाते में ट्रांसफर की थी। वित्त विभाग द्वारा गठित की गई एफएसआईसी सेल ने शिवपुरी एसपी ऑफिस से लगातार भुगतान हो रहे बिलों पर जब नजर बनाई तो, उन्हें कुछ भुगतान संदेहास्पद प्रतीत हुए। जब मामले की पड़ताल शुरू की गई तो संदिग्ध भुगतानों का काफी बड़ा लेखा-जोखा सामने आया। इसी क्रम में वित्त विभाग और एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने मामले की पड़ताल के लिए जांच दल गठित किए। प्रारंभिक जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, उसके अनुसार कार्यवाहक प्रधान आरक्षक मुकेश ने चार लाख 43 हजार 275 रुपये की राशि का गबन कर अपनी पत्नी, भाजपा की सह सोशल मीडिया प्रभारी अनीता सेन के खाता क्रमांक-63025212668 में डाली है। जब मुकेश  को लगा की वह पकड़ में आ गया है, तो उसने 8 सितंबर 2023 को चालान के माध्यम से 0055 पुलिस हैड में तीन लाख छह हजार 453 रुपये जमा भी करवाए, ताकि वह बच सके, हालांकि जानकार बताते हैं कि मुकेश द्वारा पुलिस हैड क्वार्टर में वापस जमा कराई गई राशि से यह स्वत: प्रमाणित हो गया है कि उसने अपराध किया है। बताया  जा रहा है कि और कई लोगों के खातों में राशि ट्रांसफर हुई है। जिसकी जांच की आवश्यकता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *