Bhopal News: After Sidhi now urination scandal in Bhopal The accused are associated with a political party

अस्पताल में भर्ती पीड़ित
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश के सीधी के बाद अब राजधानी भोपाल में भी पेशाब कांड की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि राजधानी से सटे गांव चोपड़ा में दबंग नेताओं ने कोटवार को न सिर्फ जमकर पीटा बल्कि उस पर पेशाब भी की। घटना कुछ दिन पुरानी बताई जा रही है जिसका खुलासा बुधवार को हुआ है। आरोपियों का संबंध एक राजनीतिक दल से और उसके विधायक से बताया जा रहा है। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस ने इनमें से पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। इधर मामले का खुलासा होते ही इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने पुलिस पर दबाव में काम करने का आरोप लगाया है। 

यह है पूरा मामला 

जानकारी के अनुसार भोपाल के बाग सेवनिया थाना इलाके के चोपड़ा गांव में दबंगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था जिसका विरोध करना कोटवार रामस्वरूप अहरिवार को महंगा पड़ गया। आरोपी शेरू मीना की अगुवाई में करीब आधा दर्जन लोगों ने पहले तो रामस्वरूप को जमकर पीटा उसके बाद उसे अगवा कर 8 किलोमीटर दूर ले गए, जहां फिर से उसके साथ मारपीट करते हुए उसके चेहरे पर पेशाब कर दी। घटना के बाद पीड़ित का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

गांव में पसरा सन्नाटा

घटना के बाद से ही आरोपी शेरु मीणा का पूरा परिवार फरार है। गांव में तनाव का माहौल है। वहीं दलित परिवार के साथ हुई इस अमानवीय घटना के बाद पीड़ित रामस्वरूप अहिरवार का बयान भी सामने आया है। पीड़ित ने बयान जारी कर पूरी घटना का जिक्र किया है। घटना के मुताबिक शेरू मीना सरकारी जमीन पर कब्जा कर प्लॉट बेच रहा था और इसी की शिकायत जिला प्रशासन में हुई थी जिसके बाद पटवारी के फोन के बाद गांव का कोटवार होने के नाते पीड़ित रामस्वरूप अहिरवार मौके पर जमीन के कब्जे को रोकने पहुंचा था। पीड़ित का आरोप है कि पहले तो शेर मीणा समेत 7- 8 आरोपियों ने मौके पर उसके साथ जमकर मारपीट की फिर उसे कार में किडनैप कर 8 किलोमीटर दूर अपने दूसरे फार्म हाउस पर ले गए, जहां उसके साथ कई घंटे तक मारपीट की गई। इसके बाद शेरु मीणा ने पीड़ित के चेहरे पर पेशाब की। घटना का खुलासा हुआ तो आरोपी पीड़ित को अस्पताल में एडमिट कराकर फरार हो गए। इधर, पीड़ित की पत्नी ने शेरू मीना को घसीटते हुए जेल ले जाने की मांग की है। 

पुलिस का घटना से इंकार

भोपाल की ग्रामीण पुलिस के एडिशनल एसपी नीरज चौरसिया ने पेशाब कांड जैसी घटना से इनकार किया है पुलिस का कहना है कि अब तक हुई जांच में पीड़ित दलित कोटवार के ऊपर आरोपियों द्वारा पेशाब करने के पुलिस को कोई सबूत नहीं मिले साथ ही पुलिस का कहना है कि फरार मुख्य आरोपी और उसके साथी की तलाश की जा रही है जल्दी उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें