MP Weather: Life affected due to heavy rains in many districts of the state, red alert for eight districts

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कई जिलों में बारिश हुई।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कई जिलों में बारिश हुई। इंदौर में शाम के समय तेज पानी गिरा तो रायसेन, नर्मदापुरम, खरगोन, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, हरदा और बैतूल जिले में भारी बारिश दर्ज की गई। अन्य जिलों में भी बादल बने रहे। भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जन जीवन प्रभावित हुआ। इसके साथ ही मौसम विभाग ने शनिवार दोपहर तक कई जिलों के लिए चेतावनी जारी कर रेड अलर्ट जारी किया है। इनमें छिंदवाड़ा, सिवनी, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर और खरगोन जिले शामिल हैं। बंगाली की खाड़ी में बने सिस्टम की चलते अभी आगे भी कुछ दिनों तक प्रदेश में ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। 

प्रदेश में हुई बारिश के मुख्य आंकड़े

मौसम विभाग की ओर से दर्ज आंकड़ों के अनुसार बरघाट और परसवाड़ा में 240, वारासिवनी में 210, सनावद में 180, लखनादौन, कुरई, किरनापुर और मलाजखंड में 170, तिरोड़ी, छपारा और कटंगी में 160, लालबर्रा, बिरसा, सिवनी में 150, बैहर, बालाघाट में 140, पुष्पराजगढ़ में 120, बेनीबारी, बीजादांडी, निवास, नरसिंहपुर में 110, मटियारी व नारायणगंज में 100, धनसोर में 90, हराई, धनोरा, अमरकंटक, शाहपुरा, करेली में 70 और लांजी व बजाग में 60 मिलीमीटर बारिश हुई। 

अभी भी औसत से कम बारिश

1 से 15 सितंबर तक बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश में दीर्घावधि औसत से 10 प्रतिशत कम बारिश हुई है। जहां पूर्वी मध्यप्रदेश में 6 और पश्चिमी मध्यप्रदेश में 14 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है।

इंदौर में बिगड़ा मौसम

इंदौर संभाग में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। इंदौर संभाग में अगले 24 घंटे तक तेज बारिश की आशंका है। बारिश को लेकर मालवा निमाड़ में येलो अलर्ट जारी किया गया था। राजधानी भोपाल में भी देर रात से ही लगातार बारिश हो रही है। 

हर्रई में हुई 75 मिमी बारिश

गुरुवार देर रात से छिंदवाड़ा जिले में बारिश का सिलसिला जारी है। हर्रई ब्लॉक में 75 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। आसपास के जिलों में भी भारी बारिश से नदी नाली उफान पर हैं। ऐसे में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए जबलपुर से छिंदवाड़ा पहुंच रहे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का कार्यक्रम भी बारिश से गड़बड़ाया है। तोमर का कार्यक्रम मौसम खराब होने के कारण विलंब से हो सका। वे 11:30 बजे छिंदवाड़ा पहुंचने वाले थे लेकिन बारिश के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *