– नगर आयुक्त ने गुणवत्ता की जांच के लिए दो अपर नगर आयुक्तों को सौंपा जिम्मा
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। नगर निगम में 25 फीसदी या उससे अधिक कम दरों वाली करीब 50 निविदाएं जांच के दायरे में आ गई हैं। नगर आयुक्त ने फर्मों द्वारा कराए गए कामों की गुणवत्ता की जांच का जिम्मा दो अपर नगर आयुक्तों को सौंप दिया है। जब तक इनकी रिपोर्ट नहीं आ जाती है, तब तक फर्म को भुगतान नहीं किया जाएगा।
इन दिनों कायाकल्प योजना के तहत करीब डेढ़ दर्जन स्कूलों के सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। इसके अलावा वार्डों में भी सड़क, नाली के निर्माण अथवा मरम्मत, ड्रेन कवर लगाने का काम हो रहा है। करीब 50 काम ऐसे हैं, जिनके टेंडर 25 फीसदी या इससे भी बिलो डाले गए हैं। निगम प्रशासन ने अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता को अधिशासी अभियंता नीना सिंह को आवंटित वार्डों में चल रहे प्राथमिक विद्यालयों, अन्य निर्माण, मरम्मत के काम और अपर नगर आयुक्त मो. कमर को अधिशासी अभियंता एमके सिंह को आवंटित वार्डों में चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्व कार्य कराने के लिए आदेश दिया गया है। अपर नगर आयुक्त समय-समय पर निरीक्षण कर कार्यों में इस्तेमाल हो रही सामग्री की जांच करेंगे। कार्य की गुणवत्ता ठीक न होने पर कार्रवाई करेंगे। नगर आयुक्त पुलकित गर्ग ने बताया कि इन्हीं की रिपोर्ट के बाद फर्म को भुगतान किया जाएगा।