घटना के कुछ दिन बाद विवाहिता ने जहर खाकर दे दी जान, पत्नी के मोबाइल में अश्लील मेसेज पढ़कर गुस्सा था
मायके वालों ने पुलिस को बताई विवाहिता के मौत के पीछे की हकीकत
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। समथर में विवाहिता के जहर खाकर जान देने के मामले में मायके वालों ने पुलिस को अहम बातें बताई हैं। मायके वालों के मुताबिक उनका दामाद करीब दो साल से जेल में था। पिछले माह जेल से छूटकर वह बाहर आया। उसने पत्नी के मोबाइल पर कुछ अश्लील मेसेज पढ़ लिए। इससे नाराज होकर उसने पत्नी को नग्न करने के बाद रस्सी से बांधकर पूरी रात किसी तालिबानी की तरह पीटा था। इसके क्षुब्ध होकर विवाहिता ने बृहस्पतिवार को जहर खाकर जान दे दी।
समथर के बुडेरा घाट निवासी बलवान की पत्नी सीमा (25) की बृहस्पतिवार को जहर खा लेने से मौत हो गई थी। शुक्रवार को सीमा के पिता सियाराम झांसी पहुंचे। उनका कहना है कि सीमा की उन्होंने दूसरी शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद वर्ष 2021 में दुष्कर्म के आरोप में दामाद बलवान जेल चला गया। जेल से अगस्त माह में छूटकर वह घर लौटा। कुछ दिन पहले उसके हाथ में सीमा का मोबाइल आ गया। उसमें कुछ युवकों के अश्लील मेसेज पड़े थे। इसको लेकर पत्नी सीमा से उसका जमकर विवाद हुआ।
गुस्साए बलवान ने सीमा को नग्न करके पूरी रात रस्सियों से बांधकर रखा और कमरा बंद करके बेल्ट बरसाता रहा। पड़ोसियों के बीच-बचाव से किसी तरह सीमा उसके चंगुल से निकल सकी। मायके वालों ने बीच-बचाव कराने की कोशिश की लेकिन, दोनों का क्लेश खत्म नहीं हुआ। सीमा ने फोन पर पिता सियाराम को यह सब बात बताई। बुधवार को भी सीमा ने बताया कि बलवान ने उसके साथ काफी मारपीट की।
बलवान जब बाहर चला गया तब परेशान होकर सीमा ने जहर निगल लिया। अपनी मौत से पहले भी सीमा ने अपने पिता को फोन करके खुद को बचा लेने की गुहार लगाई लेकिन, पिता का कहना है कि उसके पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। उधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। उधर, समथर थाना प्रभारी ललितेश नारायण का कहना है कि अभी तक मायके वालों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।