झांसी। चिरगांव, बरुआसागर और बबीना रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव को रेल मंत्री ने मंजूरी दे दी है। इसके लिए झांसी सांसद ने रेल मंत्री से मुलाकात की थी।
सांसद अनुराग शर्मा ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर बबीना रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या -19165/19166 (अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस), चिरगांव रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या-19167/19168 (अहमदाबाद-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस) और बरुआसागर स्टेशन पर गाड़ी संख्या -12175/12176 (ग्वालियर-हावड़ा एक्सप्रेस) और गाड़ी संख्या -20975/20976 (आगरा कैंट-हावड़ा एक्सप्रेस) के ठहराव की बहाली की मांग की थी। सांसद ने कहा था कि चिरगांव, बरुआसागर, बबीना स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों का ठहराव बंद हो जाने से लोगों को बहुत असुविधा हो रही है। इसको संज्ञान में लेकर रेल मंत्री ने इन ट्रेनों के ठहराव को स्वीकृति दे दी है।