जनपद में 181 शिक्षक-शिक्षिकाएं आए थे गैर जनपद से स्थानांतरित होकर
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। गैर जनपद से स्थानांतरित होकर आए 181 शिक्षकों को स्कूलों में तैनाती के लिए अभी और इंतजार करना होगा। शुक्रवार को होने वाली विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया को शासन के आदेश पर रोक दिया गया। अब विद्यालयों के आवंटन की प्रक्रिया 20 व 21 सितंबर को की जाएगी।
बेसिक शिक्षा परिषद ने जून माह में अंतरजनपदीय स्थानांतरण किए थे। जिसके क्रम में जनपद में करीब 181 शिक्षक गैर जनपदों से स्थानांतरित होकर जनपद आए थे। सभी शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय में ज्वाइन कर लिया था। लेकिन विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया शासन में अटकी चल रही थी। कुछ दिनों पूर्व शासन ने अंतरजनपदीय स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों को विद्यालय आवंटित करने के निर्देश दिए थे। जिसके क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में 13 सितंबर को प्रधानाध्यापकों व 15 सितंबर को सहायक अध्यापकों को विद्यालय आवंटित किया जाना था। इसको लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई थी। अभी विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो पाती कि शासन ने एकबार पुन: विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया पर रोक लगा दी और नई तारीख जारी कर दी। अब गैर जनपदों से स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों को विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया 20 व 21 सितंबर को की जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया को अब 20 व 21 सितंबर को कराया जाएगा।