जालौन। सीमेंट लादकर इटावा जा रहे ट्रक में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर अचानक से आग लग गई। ट्रक चालक की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक जल चुका था।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर ट्रक सीमेंट लादकर चित्रकूट से इटावा की ओर जा रहा था। रात करीब दो बजे किमी संख्या 190 पर अचानक ट्रक में आग लग गई। ट्रक में आग लगी देख चालक मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के ग्राम चिरपुरा निवासी हरिशंकर भास्कर ने ट्रक को एक्सप्रेसवे की साइड में खड़ा कर दिया और ट्रक से नीचे आ गया। कुछ ही देर में आग ने पूरे ट्रक को चपेट में ले लिया।
ट्रक में आग लगने की सूचना चालक ने यूपी-112 पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस व दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, परंतु तब तक आग लगने से ट्रक पूरी तरह जल चुका था। चालक ने बताया कि ट्रक में आग लगने से लगभग 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
कोतवाल विमलेश कुमार ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर सीमेंट लदे ट्रक में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर दमकल कर्मियों की सहायता से आग बुझाई गई।