कालपी। नगर के मोहल्ला अदलसराय में ट्रांसफार्मर खराब होने से पांच दिन से नलकूप नहीं चल पा रहे हैं। इससे पेयजल का संकट है। पानी नहीं आने से लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
रविवार को बिजली गिरने के कारण नगर के अलग-अलग मोहल्ले में तीन ट्रांसफार्मर खराब हो गए थे। विभागीय कर्मचारियों ने दो ट्रांसफार्मर सही कर दिए गए थे, लेकिन नगर के मोहल्ला अदलसराय पाहूलाल मंदिर के पास लगे राजकीय नलकूप का ट्रांसफार्मर ठीक नहीं पाया था। इससे रविवार से ही मोहल्ले में पानी की किल्लत है। करीब पांच हजार की आबादी के सामने जलसंकट है।
मोहल्ले के इकबाल, साजिद, मुस्तकीम ने बताया कि बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर फुंक गया था। इसकी शिकायत बिजली विभाग के कर्मचारियों से की गई थी। बुधवार को ट्रांसफार्मर भी रखा गया था, लेकिन वह खराब निकला। इसके चलते पांच दिन बाद भी पानी की किल्लत है। मोहल्ले के लोगों की प्यास टैंकरों से बुझाई जा रही है। वहीं इस मोहल्ले में बीजेपी के दो पूर्व विधायक भी रहते हैं। उसके बाद भी प्रशासन का ध्यान इस और नहीं जा रहा है।
वर्जन…
स्टोर से ट्रांसफार्मर जल्द आने की उम्मीद है। जैसे ही ट्रांसफार्मर आता है। उसको तुरंत राजकीय नलकूप पर रखवाया जाएगा, जिससे नलकूप चालू हो सके।-अमन खान, जेई, बिजली विभाग।
लोगों की सुनें
फोटो-11 आरिफ अंसारी
आरिफ अंसारी ने बताया कि पांच दिन से पानी की किल्लत से परेशान हैं। इधर-उधर से पानी भर रहे हैं। शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर रखवाया था, लेकिन वह फुंका निकल गया।
फोटो-12 इकबाल कुरैशी
इकबाल कुरैशी का कहना है कि ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद टैंकरो से प्यास बुझाई जा रही है। सुबह से आसपास के लोग लाइन लगाकर पानी भर रहे हैं। पांच दिन से जलसंकट के बीच किसी ने इस और ध्यान नहीं दिया।