BJP General Secretary Kailash Vijayvargiya said - Everyone in the opposition alliance is a contender for the p

शिविर की तैयारियों का जायजा लेते विजयवर्गीय।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दूसरे दलों के नेता जानते है कि वे अकेले भाजपा को हरा नहीं सकते, इसलिए उन्होंने गठबंधन का रास्ता चुना, लेकिन उनकी आपस में नहीं पटती है। वे सभी विपरित ध्रुव है। वे सारे नेता प्रधानमंत्री की वैश्विक छवि से परेशान है। गठबंधन करने वाले नेता अलग-अलग विचारधारा के है और ज्यादातर प्रधानमंत्री पद के दावेदार है।

विजयवर्गीय ने कहा कि विपक्षी गठबंधन सनातन धर्म को खत्म करने की बात कर रहा है। इस तरह की बात करने वाले नेता मानसिक रुप से बीमार है। सनातन धर्म वर्षों से इस धरती पर विद्यमान है। जिन्होंने उसे समाप्त करने की कोशिश की, उनके नामो निशान मिट गए। सनातन धर्म कभी समाप्त नहीं हो सकता। विश्व को शाति और मानवता का पाठ सनातन धर्म ही पढ़ा सकता है।

170 डाक्टर करेंगे इलाज, 53 अस्पतालों में होंगे आपरेशन

विजयवर्गीय ने बताया कि इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को इंदौर में सबसे बड़ा स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। जिसमें 170 डाक्टर मरीजों का इलाज करेंगे। दो नंबर और तीन नंबर विधानसभा के दस वार्डों में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है।उनमें से गंभीर बीमारी के मरीजों को शिविर में अलग-अलग शहरों से आने वाले डाक्टर देखेंगे। शिविर में आए लोगों का फालोअप दो माह तक लिया जाएगा।

गंभीर बीमारी मरीजों के आपरेशन भी होंगे। इसके लिए 53 अस्पतालों से एमअेायू किया गया है। इसमें सरकारी अस्पताल भी शामिल है। हर दिन पांच से लेकर दस आपरेशन का लक्ष्य रखा गया है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें