
मंत्री सकलेचा
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
मध्यप्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा गुरुवार को इंदौर में थे। उन्होंने चर्चा के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश में 5 हजार से ज्यादा स्टार्टअप खुल चुके है। महिलाएं भी स्टार्टअप में रुचि ले रही है और आत्मनिर्भर बन रही है। हम अब ग्रामीण युवाअेां को आईटी से जुड़ी तकनीकी शिक्षा पर फोकस कर रहे है, ताकि वे पार्ट टाइम जाॅब की तरह उससे पैसे कमा सके।
सखलेचा ने कहा कि मध्य प्रदेश में उद्योगों के लिए बेहतर माहौल तैयार हो चुका है। इस कारण निवेश भी बढ़ा है। इंदौर आईटी हब के रुप में विकसित हो चुका है। कुछ और भी कंपनियां इंदौर में निवेश करना चाहती है। हम प्लग एंड प्ले योजना के तहत आईटी पार्क में छोटे उद्यमियों को स्पेस मुहैया करा रहे है,ताकि वे सीधे काम कर सके। मंत्री सकलेचा ने बताया कि जावद विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य पर काफी जोर दिया गया है। हमने लोगों का मेडिकल आडिट कराया और पूरा डेटा बेस तैयार किया है।
बड़े चिकित्सा विशेषज्ञों को आनलाइन माध्यम से जोड़कर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है और उनका उपचार भी होता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुबंई एक्सप्रेस हाईवे से रतलाम, मंदसौर, नीमच जिलों भी निवेश आएगा। अेामकारेश्वर में आदिशंकराचार्य की प्रतिमा बनकर तैयार हो चुकी है। इंदौर-खंडवा रोड फोरलेन भी हो रहा है। इसके बाद निमाड़ क्षेत्र में भी पर्यटन की संभावनाएं बढ़ जाएगी। उज्जैन में महाकाल लोक के कारण पर्यटन बढ़ने से लोगों को रोजगार मिल रहा है।