विस्तार
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का सोशल मीडिया अकाउंट हमेशा हैकर्स के निशाने पर रहता है। गुरुवार रात फेसबुक पेज को हैकर्स ने हैक कर लिया। हैकर्स ने इस पेज पर कुछ पुराने फोटो व वीडियो भी पोस्ट किए. इसकी सूचना तुरंत पुलिस की साइबर सेल को दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में फेसबुक पेज को रिकवर कर लिया गया। साइबर सेल ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि सिंधिया के फेसबुक पेज को हैकर्स ने दो साल पहले भी हैक किया था। अब दूसरी बार सिंधिया के फेसबुक पेज को हैक किया गया है। सिंधिया की सोशल मीडिया का काम देख रही टीम काफी सतर्क रहती है, लेकिन उन्हें पता नहीं चला कि ये पेज कैसे और कब हैक कर लिया गया। जैसे ही उस पर विवादास्पद सामग्री देखी तो पूरी टीम सक्रिय हो गई।
ग्वालियर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया है कि सिंधिया फैंस क्लब नाम के फेसबुक पेज को हैक करने की शिकायत मिली थी। इस फेसबुक पेज पर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो डालने की बात सामने आई थी। इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है। साइबर टीम जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों तक हम पहुंच जाएंगे।