अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा बीएड की काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू को गई। पहले दिन 1756 अभ्यर्थियों ने बीएड का पंजीकरण कराया। पहले राउंड का पंजीकरण 22 सितंबर तक होगा। 23 को कॉलेज आवंटन होगा।
एक से 75 हजार रैंक तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू हुई। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराया।
वेबसाइट में फॉर्म भरने में किसी तरह की समस्या आने पर अभ्यर्थियों ने विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम में फोन करके सूचना दी। कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि पहले दिन 1756 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है। इनमें से कई अभ्यर्थियों ने कॉलेज की च्वाइस भी लॉक की। अब 75 हजार रैंक तक के अभ्यर्थियों के पंजीकरण 22 तक पूर्ण होने के बाद 23 को कॉलेज आवंटन कर दिया जाएगा। 23 सितंबर से ही दूसरे राउंड की काउंसलिंग शुरू होगी।
75001 से दो लाख तक रैंक वाले अभ्यर्थी पंजीकरण कराएंगे। रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी दो अक्तूबर तक च्वाइस भर सकेंगे। इन अभ्यर्थियों को तीन अक्तूबर को कॉलेज आवंटन होगा।