Ujjain: Home Minister amit Shah will come to Ujjain on 20th September read more in hindi

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह।
– फोटो : PTI

विस्तार


महाकाल लोक फेज-2 के पहले चरण के तहत अन्नक्षेत्र के साथ पार्किंग का लोकार्पण 20 सितंबर 2023 को किया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शहर आएंगे। इसके अलावा महाकाल दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनाए जाने वाले 2250 कमरों के भक्त निवास और बड़ा गणेश मंदिर के पास फेसिलिटी सेंटर- 3 का भूमिपूजन भी किया जाएगा। वे विक्रम उद्योगपुरी मे एक उद्योग के उद्घाटन समारोह मे भी शामिल होंगे।

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में इन दिनो 22.50 करोड़ से धर्मशाला, प्रवचन हॉल और अन्नक्षेत्र का विस्तार किया जा रहा है। जिसमे भोजन कक्ष की क्षमता 80 हजार से 1 लाख भक्तो के साथ ही वीआईपी भोजन कक्ष लगभग 50 भक्तो के लिए है। विशाल आधुनिक रसोई कक्ष के साथ यहाँ प्रतीक्षालय भी रहेगा। इसमें लिफ्ट 3 नंबर, फ्रेट लिफ्ट 1 नंबर व शौचालय की सुविधा रहेगी। धर्मशाला का निर्माण 22.50 करोड़ रुपए में होगा। जब कि महाकाल लोक में मानसरोवर फेसिलिटी सेंटर-2 बनाया गया है। अब फेसिलिटी सेंटर-3 बनकर तैयार होगा। यह फेसिलिटी सेंटर-3 बड़े गणेश मंदिर के पास अन्नक्षेत्र वाली जमीन पर बनेगा।

तैयारी हुई शुरू

शुरुआती दौर में तो अभी यही जानकारी लग पाई है कि अमित शाह महाकाल मंदिर मे फेस 2 के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करने आ रहे हैं, लेकिन वे यहाँ महाकाल दर्शन करेंगे। और पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जाता है कि प्रशासनिक स्तर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उज्जैन आने की तैयारियां शुरू कर दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें