Ujjain News: Trust proved costly, MP online operator cheated woman of Rs 1 lakh using Aadhaar and account

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


एमपी ऑनलाइन पर शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिये दस्तावेज जमा करने गई महिला के साथ ऑनलाइन संचालक ने एक लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी। महिला से आधार और खाता नंबर लेकर एक लाख रुपये निकाल लिये गये। पुलिस ने महिला की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।

नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि शोभा पति बद्रीलाल नागझिरी कर रहने वाली है। जिसने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई कि आठ माह पहले वह क्षेत्र में ही एमपी ऑनलाइन दुकान संचालित करने वाले सोहन राठौर के यहां शासकीय योजना के ऑनलाइन दस्तावेज जमा करने गई थी। सोहन ने उससे आधार और खाता नंबर लिया था। उसके बाद उसने खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए। एक माह बाद जब वह बैंक पहुंची तो खाते में पैसे कम होना सामने आये। उसने जानकारी निकाली तो एमपी ऑनलाइन के माध्यम से रुपये निकाले जाने की जानकारी सामने आई। शोभा ने एमपी ऑनलाइन पहुंचकर सोहन से रुपये निकालने के बारे में पूछा तो उसने पहले मना कर दिया, जब शिकायत दर्ज कराने की बात कहीं तो उसने रुपये निकालने की बात कबूल कर ली और वापस लौटाने के लिये कहा, लेकिन आठ माह बाद भी रुपये नहीं लौटाये और लापता हो गया। पुलिस ने मामले में सोहन के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। सोहन की तलाश की जा रही है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें