Mahakal visitors made a record, more than 2.25 crore devotees have arrived since Sawan till now

बाबा महाकाल के दर पर श्रद्धालुओं का सैलाब
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण के प्रारंभ 4 जुलाई से 11 सितंबर 2023 तक 2 करोड़ 39 लाख 58 हज़ार 740 से अधिक भक्तों ने बाबा के दर्शन किए। ये भी नया रिकॉर्ड है। 

बाबा श्री महाकाल की नगरी उज्जैन में श्रावण माह में श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड आगमन हुआ। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर संदीप कुमार सोनी ने बताया कि श्रावण-भाद्रपद माह में श्रद्धालुओं की गणना करने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा लगाई गई हेड काउंट डिवाइस के माध्यम से यह जानकारी मिली है कि उज्जैन शहर में श्री महाकाल महालोक बनने के बाद एक जुलाई से लेकर अब तक करोड़ों श्रद्धालुओं के साथ साथ कई विशेष हस्तियां भी भगवान श्री  महाकालेश्वर के दर्शन कर चुकी हैं। 

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सामान्य दर्शनार्थियों के लिए सुगम, सुलभ व शीघ्र दर्शन की व्यवस्था की गई है। लगभग 30 से 35 मिनट के बीच दर्शन हो रहे हैं। महाकालेश्वर मंदिर में उज्जैन निवासियों के लिए द्वार क्रमांक एक अवन्तिका द्वार पर आधार कार्ड दिखाकर मंदिर में प्रवेश की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। इससे कम समय मे श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन हो जाते हैं। 

मंदिर में है शीघ्र दर्शन की भी व्यवस्था

मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर संदीप कुमार सोनी ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शीघ्र दर्शन की व्यवस्था है। इसमें भक्त 250 रुपये भेंट राशि देकर रसीद प्राप्त कर श्री महाकालेश्वर भगवान के शीघ्र दर्शन कर सकते हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर द्वारा द्वार क्रमांक 1 मंदिर प्रशासनिक कार्यालय के सामने, श्री बड़ा गणेश मंदिर के पास अन्नक्षेत्र में,  द्वार क्रमांक 4 व मानसरोवर प्रोटोकॉल कार्यालय में रुपये 250 के काउंटर स्थापित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त भक्त मंदिर की वेबसाइट www.shrimahakaleshwar.com पर ऑनलाइन बुकिंग कर सुगमता से शीघ्र दर्शन का लाभ ले रहे हैं। (उज्जैन से निलेश नागर की रिपोर्ट)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *