General VK Singh reached the shelter of Baba Mahakal, worshiped from outside the sanctum sanctorum.

बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे जनरल वीके सिंह और इंदौर सांसद शंकर लालवानी।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राज्य मार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने गुरुवार को उज्जैन प्रवास के दौरान बाबा महाकाल के दर्शन किए। वे गुरुवार सुबह विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने सर्वप्रथम गर्भगृह के बाहर से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया और उसके बाद नंदी हॉल मे बैठकर बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिए। इस दौरान उनके साथ इंदौर के सांसद शंकर लालवानी भी उपस्थित रहे।

भारतीय सेना के 26वें थल सेना अध्यक्ष और वर्तमान में गाजियाबाद से भाजपा के सांसद जनरल विजय कुमार सिंह बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने सर्वप्रथम बाबा महाकाल का पूजन अर्चन अभिषेक किया और उसके बाद नंदी हॉल में पंडित अर्पित गुरु के माध्यम से बाबा महाकाल की विशेष पूजा-अर्चना भी की। जनरल वीके सिंह ने श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के नियमों का पालन करते हुए गर्भगृह के मुख्य चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया। इस दौरान महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित रमण त्रिवेदी और श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों द्वारा जनरल वीके सिंह का स्वागत-सम्मान भी किया गया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें