Ujjain: Wrestler Saurav Gurjar reached Mahakal temple, said - People should know Sanatan

बाबा महाकाल के दर पर रेसलर सौरव गुर्जर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में लगातार वीआईपी श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। कल (बुधवार) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे, जिनके बाद आज (गुरुवार) सुबह भस्म आरती में अभिनेता और रेसलर सौरव गुर्जर शामिल हुए, जिन्होंने बाबा महाकाल का पूजन अर्चन कर सुबह होने वाली दिव्य भस्म आरती के दर्शन किए। 

बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद सौरव गुर्जर ने चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन किया और उन्हें दंडवत प्रणाम किया। तिलक लगवाया और आशीर्वाद स्वरूप पंछा भी धारण किया। बाबा महाकाल की पूजा अर्चना के बाद अपने मीडिया से सौरव गुर्जर ने कहा कि मुझे महाभारत में भीम और WWF में रेसलर के रूप में देखा होगा। अमेरिका से आकर मुझे बाबा महाकाल के दर्शन करने की इच्छा जागृत हुई और मैं यहां आ गया। सौरव ने कहा कि बाबा महाकाल के दर्शन के बारे में मुझे कितनी प्रसन्नता हुई है मैं इस भावना को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता हूं। महाकाल मंदिर में व्यवस्थाएं काफी अच्छी हैं, प्रत्येक श्रद्धालु को बाबा महाकाल के दर्शनों का लाभ मिल रहा है। मैं तो बाबा महाकाल के दिव्य दर्शन कर धन्य हो गया हूं। बाबा महाकाल मुझे बार-बार बुलाए और मैं यहां आऊं यही मेरी बाबा महाकाल से विनती है। बाबा महाकाल से की गई कामना के बारे में सौरव ने बताया कि पूरे भारत के लिए बाबा महाकाल से कामना की है क्योंकि मैं अमेरिका और पूरे विश्व में भारत को प्रेजेंट करता हूं। देश के लिए मैंने बाबा महाकाल से यही कामना की है कि वह सुख शांति बनाए रखें हम सबको खुश रखे। 

आने वाले समय मे पूरी दुनिया सनातन को मानेगी

अभिनेता और रेसलर सौरव गुर्जर ने कहा की इंटरनेशनल रिंग में भी हम रुद्राक्ष पहन कर जाते हैं, जिसका उद्देश्य यही है कि सभी लोग हमारे सनातन को जाने जिसके लिए हमारी पूरी कोशिश रहती है। आने वाले समय में भी पूरी दुनिया सनातन को मानेगी और सनातन आगे बढ़ेगा और ऐसे ही बढ़ता रहेगा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें