Slogans raised during Jan Ashirwad Yatra in Nagda, protest against former MLA not being seated on chariot

उज्जैन के नागदा में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में विरोध नजर आया।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भाजपा इन दिनों पूरे प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है, लेकिन उज्जैन जिले में इस यात्रा को लेकर नकारात्मक खबरें ज्यादा सामने आ रही हैं। उज्जैन शहर, महिदपुर व अब नागदा में यात्रा के दौरान विवाद और नारेबाजी के मामले सामने आए हैं। इनकी चर्चा पूरे जिले में हो रही है। 

बता दें, उज्जैन दक्षिण में निकाली गई जन आशीर्वाद यात्रा में जहां जनता नदारद रही, वहीं महिदपुर में वर्तमान विधायक बहादुरसिंह चौहान का भारी विरोध सामने आया। लोगों ने ‘पार्टी से कोई बैर नहीं बहादुर तेरी खैर नहीं’ जैसे नारे लगाए थे। उज्जैन दक्षिण और महिदपुर विधानसभा में निकाली गई यात्रा अभी सुर्खियों में ही थी कि नागदा विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई जन आशीर्वाद यात्रा का वीडियो वायरल होने से और भी सनसनी फैल गई। 

इस वीडियो में पूर्व विधायक और भाजपा से दावेदारी कर रहे दिलीप शेखावत के समर्थक उन्हें जन आशीर्वाद रथ पर नहीं बैठाने से नाराज दिखाई दिए। उन्होंने दिलीप शेखावत जिंदाबाद के नारे लगाए। बताया जाता है कि इस नारेबाजी के बाद क्षेत्र में निकाली गई यात्रा में दिलीप शेखावत रथ पर सवार जरूर हुए थे, लेकिन उन्हें रथ तक पहुंचाने के लिए समर्थकों को जिंदाबाद के नारे लगाने पड़े।

मैं व्यवस्थाओं में जुटा था: शेखावत

नागदा में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान वायरल हो रहे वीडियो को लेकर जब नागदा  के पूर्व विधायक और भाजपा से दावेदारी कर रहे दिलीप शेखावत से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि जन आशीर्वाद यात्रा के रथ पर बैठने जैसी कोई बात नहीं है, यह यात्रा जब नगर की ओर प्रवेश कर रही थी उस समय का यह वीडियो है लेकिन मैं तब वहां था ही नहीं, क्योंकि मुझे संगठन ने इस यात्रा को लेकर कुछ व्यवस्थाएं दी थी मैं इनका निर्वहन कर रहा था। हो सकता है समर्थकों ने जोश में जिंदाबाद के नारे लगाए हों।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें