
शिवपुरी में ससुर को ब्लैकमेल करने वाले दामाद और साथ देने वालों को गिरफ्तार कर लिया है।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
शिवपुरी जिले में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। दामाद ने ही बदला लेने के लिए ससुर का अश्लील वीडियो बनवा लिया फिर पांच लाख के लिए ब्लैकमेल करने लगा। दरअसल ससुर ने दामाद को बटाई पर दिया गया खेत वापस ले लिया था, इससे वह नाराज था। पुलिस ने आरोपी दामाद सहित साथ देने वाली महिला को भी गिरफ्तार करने लगा है।
घटना शिवपुरी के कोलारस थाना क्षेत्र की है। पीड़ित ने इस मामले में आरोपियों के चंगुल से बचने के लिए उन्हें 25 हजार रुपये दे भी दिए। लेकिन और राशि वसूलने के लिए बनाया जा रहे दबाव से प्रताड़ित होकर वृद्ध ने इस पूरे मामले की शिकायत संबंधित थाना पुलिस को दर्ज कराई। पुलिस ने पहले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। उधर पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने भी आरोपियों पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित करते हुए मातहत अमले को जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के लिए दिशा निर्देश दिए। इसके परिणामस्वरूप पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करते महिला सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पूरे ब्लैकमेलिंग के खेल का खुलासा किया है।
पहले जबर्दस्ती कपड़े उतारे, फिर बना लिया वीडियो
पुलिस ने बताया कि 50 वर्षीय दौलत सिंह निवासी कोलारस ने 9 सितंबर को कोलारस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। बताया था कि 4 सितंबर के दिन शाम के समय उसे एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और फोनकर्ता बोला कि आ जाओ तुम्हें प्लाट दिखाकर लाते हैं। इसके बाद दो लोग वृद्ध को मिले और वे उसे खुद की बाइक पर बैठाकर पड़ोरा होते जंगल में ले गए। जहां पहले से एक युवक और एक युवती खड़े हुए थे। तीनों व्यक्तियों ने मिलकर वृद्ध और महिला के कपड़े उतरवाकर इनका अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो बनाने के बाद आरोपी दौलत सिंह से बोलने लगे कि वह उन्हें 5 लाख रुपये दे, अन्यथा उसकी वीडियो वायरल कर दी जाएगी।
रेप केस में फंसाने की धमकी
बताया जाता है कि उक्तजनों ने वृद्ध को दुष्कर्म के केस में फंसाने की बात भी कही थी। जिसके चलते दौलत सिंह ने रुपये देने की हामी भर ली और उन्हें 25 हजार रुपये दे भी दिए। बाद में जब उक्तजनों के द्बारा लगातार दौलत को ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई तो दौलत ने इस पूरे मामले की शिकायत कोलारस थाना पहुंचकर पुलिस को दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में जांच उपरांत दौलत सिंह की शिकायत पर से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 347, 389, 506, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को जांच में पता चला कि इस घटना को जितेंद्र उर्फ जीतू रावत (30), उमा आरती लोधी, अजय खंगार, नीलम परिहार सहित पांच आरोपियों ने अंजाम दिया है। पुलिस ने जिन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस पूछताछ में जितेंद्र ने बताया कि वह फरियादी दौलत सिंह का दामाद है। उसके ससुर ने उसे बटाई पर जमीन दी थी, लेकिन ससुर ने जमीन भी वापस ले ली और उसे रुपये भी नहीं दिए, जिसके चलते उसने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। बताया जाता है कि पकड़े गए आरोपी पूर्व में भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।