
एमसीयू के कुलपति प्रो. केजी सुरेश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ 15 सितंबर को भोपाल आएंगे। वह माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता और संचार यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। यूनिवर्सिटी में पांच साल बाद दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता और संचार यूनिवर्सिटी के कुलपति केजी सुरेश ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। इसके अलावा जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे।
कुलपति ने बताया कि उपराष्ट्रपति कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने एक घंटे 40 मिनट का समय दिया है। इस दौरान नए परिसर का औपचारिक उद्घाटन भी होगा। इसके तुरंत बाद दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति शामिल होंगे। यहां छात्र-छात्राओं को पीएचडी की डिग्री उपराष्ट्रपति प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि पहली बार यूनिवर्सिटी के अपने परिसर में दीक्षांत समारोह हो रहा है।
कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह में जून 2018 से दिसंबर 2022 के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएगी, जिसमें स्नातकोत्तर एवं पीएचडी के 23 विद्यार्थियों सहित लगभग साढ़े चार सौ विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएगी। प्रो. सुरेश ने बताया कि दीक्षांत समारोह लंबे समय से लंबित था एवं बीच में कोरोना काल के कारण नहीं हो पाया था, लेकिन अब विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित माखनपुरम परिसर के गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में 15 सितम्बर को यह आयोजन होने जा रहा है ।