संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर

Updated Wed, 13 Sep 2023 11:49 PM IST

कमियां दूर करने के निर्देश

संवाद न्यूज एजेंसी

ललितपुर। उपायुक्त श्रम रोजगार रवींदवीर यादव बुधवार को ब्लॉक बिरधा अंतर्गत ग्राम कुमरौल पहुंचे। यहां उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में लगाई गई अमृत वाटिका और शिला फलकम को देखा। उन्होंने कमियां दूर करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मौके पर अमृत वाटिका में बोर्ड नहीं लगा था। जिसे लगवाने और पौधों की उचित देखभाल करने के निर्देश ग्राम पंचायत के कर्मचारियों को दिए। इसके साथ विद्यालय की नवनिर्मित बाउंड्रीवॉल पर पुताई नहीं कराई गई थी जिसे कराने को कहा गया। इसके बाद वह गांव में निर्मित अमृत सरोवर का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।

अमृत सरोवर पर चबूतरा, घाट सहित अन्य कार्य हुआ था। जबकि अन्य काम अधूरे थे। इस संबंध में ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक ने बताया कि बारिश के चलते तालाब में पानी भर गया है जिस कारण से काम नहीं हो पा रहा है। इस पर डीसी मनरेगा ने अक्टूबर के बाद काम शुरू करवाकर मार्च 2024 तक इसे पूर्ण करने के निर्देश दिए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें