मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में दिए गए निर्देशों का पालन नहीं कर रहे

संवाद न्यूज एजेंसी

तालबेहट। मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ द्वारा बरती गई लापरवाही के बाद अब सुपरवाइजरों पर कार्यवाही की जा रही है। व्हाट्सएप ग्रुप पर दिए गए निर्देशों का पालन न करने पर एसडीएम श्रीराम यादव ने 25 सुपरवाइजरों को स्पष्टीकरण देने का नोटिस भेज दिया है। इससे सुपरवाइजरों में खलबली मच गई है।

उपजिलाधिकारी ने सुपरवाइजरों को भेजे नोटिस में अवगत कराया है जिलाधिकारी के निर्देश पर मतदाता पुनरीक्षण कार्य में 10 जून 2023 के निर्देशन में विशेष पुनरीक्षण कार्य किया जाना था। जिसमें बीएलओ द्वारा 12 सितंबर तक फार्म प्रारूप 6 व 7 बीएलओ एप पर ऑनलाइन नहीं किए गए।

उन्होंने बताया कि इसके संबंध में एप ग्रुप पर कई बार निर्देशित किया गया, लेकिन सुपरवाइजरों ने इस संबंध में किसी भी प्रकार का निर्देश किसी बीएलओ को नहीं दिया और न ही उनके द्वारा उक्त कार्य में रुचि ली गई।

कहा गया है कि मतदेय स्थलों का भ्रमण भी नहीं किया गया। एसडीएम ने निर्देश दिए हैं कि संबंधित कार्य में लापरवाही बरतने पर सुपरवाइजर अपना स्पष्टीकरण अपने सक्षम अधिकारी को प्रस्तुत करें।

ये हैं सुपरवाइजर

कृष्ण बिहारी, अमित वैद्य, भीष्म नारायण, विजय कुमार, सर्वोदय झा, दिनेश कुमार, देवेश कुमार रिछारिया, राजेश कुमार द्विवेदी, भारत साहू, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, भवनेंद्र कुमार, मनोहर सिंह बुंदेला, भूपेंद्र सिंह निरंजन, उदयभान सिंह, अब्दुल फारूख खान, अनीता कुशवाहा, सुषमा शाक्य, अरविंद्र सिंह चौहान, सीमा गोस्वामी, कृष्ण कमार राय, सुरेश साहू, राकेश कमार, बिहारी लाल, राजेन्द्र कुमार रजक, सुनील कौशिक हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *