अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। नवाबाद के शिवाजी नगर स्थित देसी शराब के गोदाम से फर्जी गेट पास बनाकर बदमाशों ने 3.18 लाख रुपये की शराब की बोतलें गायब कर दीं। लाइसेंस धारक ने हिस्ट्रीशीटर समेत चार आरोपियों के खिलाफ नवाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मसीहागंज निवासी वीरेंद्र यादव ने पुलिस को बताया कि वीआर एसोसिएट के नाम से उसके पास देसी शराब का गोदाम है। पिछले माह वह सोलापुर गया था। गोदाम की देखभाल के लिए उन्नाव गेट बाहर निवासी मोहित यादव को छोड़ गया था। मोहित ने हरिशंकर उर्फ मोंटी यादव, जगत सिंह यादव एवं महेश राय के साथ सांठगांठ करके फर्जी गेट पास बनाए और 3.18 लाख रुपये कीमत की देसी शराब की बोतलें गायब कर दीं। लाइसेंस धारक के मुताबिक मोंटी यादव हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। आबकारी अधिकारी ने भी जांच पड़ताल मेें फर्जी गेट पास पर शराब की बोतलों बाहर भेजना पकड़ा। नवाबाद पुलिस ने चारों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली। लाइसेंस धारक वीरेंद्र का कहना है फर्जीवाड़े के बजाए सिर्फ धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि विवेचना में मामला सही पाए जाने पर धाराएं संशोधित कर दी जाएंगी।