अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। पत्नी के साथ इलाज कराने गोवा जा रहे युवक की ट्रेन में मौत हो गई। परिजनों का कहना है युवक काफी समय से बीमार था। पति की मौत के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
मूल रूप से प्रतापगढ़ के परसरामपुर गांव के रहने वाले रूपचंद्र दुबे (40) पुत्र तीर्थराज फरीदाबाद में रहकर प्राइवेट काम करते थे। पत्नी प्रिया के मुताबिक रूपचंद्र की तबीयत खराब थी। उनका इलाज कराने के लिए वह लोग मंगला एक्सप्रेस से गोवा जा रहे थे। ट्रेन जैसे ही ग्वालियर से आगे निकली रूपचंद्र बाथरूम गए। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटे तब सहयात्रियों के उनके बेहोश पड़े होने की बात कही। झांसी आने पर वह सभी नीचे उतरे। स्टेशन पर डॉक्टरों ने परीक्षण करने के बाद उनको मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर जीआरपी भी पहुंच गई। उसने शव का पोस्टमार्टम कराया। युवक की मौत के बाद से पत्नी समेत उसके बच्चों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया। रूपचंद्र की 17 साल की बेटी सुनीता एवं बेटा हर्ष 14 हैं। दोनों बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं।