आटा। नर्सरी से निकली हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया। इससे क्षेत्र के 14 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। रात भर लोगों को बिना बिजली के ही परेशान होना पड़ा।
सुबह करीब 11 बजे लाइन को ठीक कर बिजली आपूर्ति शुरू की, लेकिन एक घंटे बाद ही भभुवा के पास तार आपस में टकरा गए। इससे 33 केवी ब्रेकडाउन हो गई। पिछले 15 घंटे से चमारी,आटा, पिपरायां, भबुआ,संदी, पांडेयपुर, तगारेपुर, जोराखेरा,अकोढ़ी, लैकुपुरवा आदि गांवों के लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है। इससे लोग पानी के लिए भटक रहे हैैं।
आटा के वीरसिंह कुशवाहा, निहाल, हरिओम पाल चमारी निवासी राकेश, पिपरांया निवासी राघवेंद्र पाल, अमित,अभिषेक,भभुआ निवासी आशीष कुशवाहा, प्रदीप पाल आदि का कहना है कि आटा बिजली उपकेंद्र की लाइनें पूरी तरह जर्जर हैं, जिससे लोगों बिना बिजली के रहना पड़ता है।
कई बार शिकायत के बाद भी समस्या जस के तस बनी हैं। आटा बिजली उपकेंद्र के लिए विभाग ने सीयूजी नंबर दिया गया है, जो आए दिन बंद रहता है। अगर कोई भी ग्रामीण फोन से बिजली आने जाने के लिए जानकारी करना चाहें तो मोबाइल बंद होने से लोगों को बिजली की जानकारी नहीं मिल पाती है।