कोंच। नगर पालिका परिषद द्वारा अपने वाहनों व मशीनों आदि को एक ही स्थान पर सुरक्षित व व्यवस्थित रखने के लिए स्टोर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसके निर्माण पर नौ लाख रुपये की लागत आएगी।
नगर के महंत नगर क्षेत्र में पालिका के शेल्टर हाउस के पास ही पालिका की खाली जमीन है। इस पर नौ लाख रुपये की लागत से चारों ओर बाउंड्रीवाल के साथ ही अंदर नीचे जमीन पर इंटरलॉकिंग और ऊपर टिनशेड डलवाया जा रहा है। गुरुवार को ईओ पवन किशोर मौर्य, अवर अभियंता जल संस्थान आलोक श्रीवास्तव और पालिका के एकाउंटेंट आशुतोष ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और संबंधित ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ईओ ने बताया कि निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद इस स्थान पर पालिका के वाहनों व मशीनों को सुरक्षित व व्यवस्थित रूप से खड़ा किया जा सकेगा। डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने के लिए खरीदे गए ई रिक्शा को चार्ज करने के लिए भी चार्जिंग की इस स्थान पर समुचित व्यवस्था की जाएगी। बताया कि बाउंड्रीवाल बनकर तैयार हो गई है और टिनशेड के लिए पिलर बनाने का काम फिलहाल किया जा रहा है जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।