आटा। आटा रेलवे फाटक में तकनीकी खराबी आने से रेलवे बूम बंद नहीं हुआ। इस पर इमरजेंसी फाटक लगाकर ट्रेनों को गुजारा गया। इसके चलते कई बार लोगों को जाम से भी जूझना पड़ा। इसमे बड़े छोटे वाहनों से लेकर मरीज को ले जा रही एंबुलेंस भी फंसी रही। गेटमैन के फाटक हटाने के बाद आधे घंटे बाद जाम खुल सका।

बुधवार की शाम 6:45 बजे आटा इटौरा रेलवे क्रासिंग का बूम में तकनीकी खराबी आ गई। इसी बीच ट्रेन गुजरने की सूचना गेटमैन को प्राप्त हुई तो वह फाटक बंद करने लगा। तकनीकी खराबी के चलते जब फाटक बंद नही हुआ तो उसने इमरजेंसी फाटक लगाए।

ट्रेन निकलने के बाद जब गेटमैन ने फाटक खोला तो उसे हटाने के लिए आधे घंटे का समय लग गया। इसकी वजह से आटा इटौरा मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जाम में एंबुलेंस भी फंस गई। जोकि मरीज को लेकर उरई जा रही थी। आधे तिरछे खड़े वाहनों के कारण एक एक कर वाहन निकले। करीब आधे घंटे बाद जाम से लोगों को निजात मिली।

वाहन चालकों का कहना था कि आए दिन फाटक में कोई न कोई खराबी हो जाती है। जिसकी वजह से काफी देर जाम लगा रहता है। कहा कि कभी क्रॉसिंग तो कभी ट्रकों के कारण जाम में फंस जाते है। आटा रेलवे स्टेशन अधीक्षक राजीव कौशिक ने बताया कि रेलवे बूम में तकनीकी खराबी आ गई थी। इसकी वजह से दो मालगाड़ियों को सतर्कता आदेश देकर निकाला गया। रात दस बजे सिग्नल विभाग की टीम ने तकनीकी खराबी दूर की। तब यातायात सुचारु हुआ।

इनसेट…

जेनरेटर खराब होने से स्टेशन पर पसरा अंधेरा

उरई। उरई रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात जनरेटर खराब हो गया। इसकी वजह से बिजली जाने पर जनरेटर नहीं चला। साबरमती एक्सप्रेस को अंधेरे में गुजारना पड़ा। इसके यात्री परेशान रहे। बुधवार की रात साढ़े आठ बजे रेलवे स्टेशन एरिया की बिजली चली गई। जब जनरेटर स्टार्ट करना चाहा तो वह स्टार्ट नहीं हुआ। इस पर अहमदाबाद से बनारस जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस को अंधेरे में गुजारना पड़ा। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि आधा घंटा बाद बिजली आने से अंधेरा दूर हो गया। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *