मुहम्मदाबाद। कॉरिडोर की जमीन अधिग्रहण के संबंध में बजरंग सत्संग आश्रम डकोर में बुधवार को हुई। जिसमें क्षेत्रीय किसानों को बुलाकर संघर्ष समिति का गठन किया गया। बैठक में किसानों ने जमीन का अधिग्रहण न होने देने की शपथ ली।

डकोर के सत्संग भवन में आयोजित बैठक में सैकड़ों क्षेत्रीय किसान शामिल हुए। जिसमें इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में जमीन अधिग्रहण की चर्चा की गई। जिसमें किसानों की जमीन अधिग्रहण न किए जाने को लेकर भूमि बचाओ किसान संघर्ष समिति का गठन किया गया। सर्वसम्मति से उपेंद्र सिंह यादव, डब्बू को अध्यक्ष, संरक्षक देव सिंह यादव बनाए गए।

वहीं महेश गुप्ता, रामसेवक बाबूजी, जय गोविंद यादव, वीरेंद्र सिंह मास्टर, शैलेंद्र कुमार आशीष कुमार यादव को सदस्य मनोनीत किया गया। वहीं किसानों ने कहा कि टिमरों व डकोर मौजे की जमीन उपजाऊ व समतल हैं, जिसके सहारे वह अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। इस दौरान सैकडों किसान मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें