उरई। आयुष्मान भव: अभियान का राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने वर्चुअली माध्यम से बटन दबाकर शुभारंभ किया। जिसका सजीव प्रसारण जिला अस्पताल में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, डीएम राजेश कुमार पांडेय, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान आदि की मौजूदगी में हुआ।

सदर विधायक व डीएम ने मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को अंगदान की शपथ दिलाई। सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा ने बताया कि 17 सितंबर से आयुष्मान भवः अभियान, सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा, आयुष्मान ग्राम पंचायत, आयुष्मान नगरीय वार्ड अभियान का संचालन किया जाएगा। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पीएचसी, सीएचसी, जिला अस्पताल में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जाएगा। साथ ही रक्तदान के संबंध में प्रेरित किया जाएगा। मृत्यु के बाद अंगदान के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। शपथ दिलाई जाएगी।

प्रत्येक शनिवार को हेल्थ एंड वेलनेस उपकेंद्र स्तर पर मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा दो अक्तूबर से 31 दिसंबर तक आयुष्मान सभाओं का आयोजन किया जाएगा। आयुष्मान ग्राम पंचायत, आयुष्मान नगरीय वार्ड में आयुष्मान कार्ड का वितरण आभा आईडी के कार्ड बनाए जाएंगे। गैर संचारी रोगों के लिए 30 वर्ष से अधिक आयु वालो की स्क्रीनिंग एवं टीबी की जांच एवं इलाज किया जाएगा।

इस दौरान सीएमएस डॉ. अविनेश बनौधा, डॉ. सुनीता बनौधा, एसीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह, डॉ. देवेंद्र भिटौरिया, डॉ. प्रशांत निरंजन, संदीप गहोई आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम का पालिकाध्यक्ष ने किया उद्घाटन

कोंच। कार्यक्रम का उद्घाटन पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने फीता काटकर किया। लोगों ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का वर्चुअल संबोधन सुना। सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार शाक्य, अशोक गुर्जर, डॉ. आरके गौर, डॉ. मानवेंद्र, डॉ. मोनिका, फार्मासिस्ट वीरेंद्र कुमार, आयुष्मान मित्र अजय झा, अवधेश, दीपक, रेखा, हेमंत, शिवम, अरविंद, रोहन, सुनीता आदि रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें