Vk singh pok kashmir pakistan terrorist attack

इंदौर
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने जम्मू-कश्मीर की आतंकवादी घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में बुधवार को जो हुआ, वह इस बात का संकेत है कि जब तक पाकिस्तान के टुकड़े-टुकड़े नहीं होंगे, तब तक वह भारत में आतंकी गतिविधियों को नहीं रोकेगा। भारतीय सेना और सरकार की कोशिश है कि जम्मू-कश्मीर में शांति कायम रहे। वहीं, पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद बढ़ाने के प्रयास कर रहा है। सबसे पहले पाक अधिकृत कश्मीर (POK) भारत में शामिल होगा। यहां से नई इबारत लिखी जाएगी।

भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा में भाग लेने मध्य प्रदेश आए केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने इंदौर में पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जो खुद की जनता की फिक्र छोड़कर दूसरे देशों में आतंकवाद फैलाने पर जोर देता है। जम्मू-कश्मीर में छुट-पुट आतंकी घटनाएं लगातार होती रहती हैं लेकिन बुधवार को हुआ आतंकी हमला बेहद दुखद है। भारतीय सेना और सरकार हमला करने वाले हर आतंकी को नेस्तनाबूद करेगी और एक मिसाल पेश करेगी। जनरल वीके सिंह ने यह भी कहा कि पाकिस्तान तो भीखमंगा देश हो गया है। उसको तवज्जो देने की जरूरत नहीं है। जिस जमीन की बात की जा रही है, वह तो बहुत पहले ही चीन के कब्जे में जा चुकी है। जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडित लौटेंगे। इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। कांग्रेस ने कभी शहीदों के लिए एक कैंडल मार्च तक नहीं निकाला और उसके नेता हमसे सवाल कर रहे हैं। 

 

मध्य प्रदेश में 1.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए

केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि मध्य प्रदेश सरकार ने गरीबों एवं दलितों, महिला सशक्तीकरण, जन-जातियों के उत्थान की बात ही नहीं की बल्कि डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर भी लाई है। जो निवेश आज संपूर्ण विश्व में किया जा रहा है, उसकी शुरुआत गुजरात से शुरू हुई थी। बीते नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में कई संरचनात्मक विकास और सामाजिक विकास के कार्य किए और विकास को गति दी है। केंद्र की योजनाओं को शिवराज सिंह चौहान सरकार ने राज्य में बहुत अच्छी तरह लागू किया है। राज्य सरकार 80 लाख किसानों को 12,000 रुपये सालाना मदद कर रही है।  

 

इंडी गठबंधन में सब छुरा लेकर घूम रहे हैं 

केंद्रीय मंत्री ने विपक्षी पार्टियों के इंडी अलायंस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि डीएमके के नेता अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाने और बनाए रखने के लिए ही सनातन पर हमला कर रहे हैं। इंडिया अलायंस की जितनी बैठकें हो रही हैं, उतने ही अधिक उसके घटक विचलित हो रहे हैं। गठबंधन में हर कोई छुरा लेकर घूम रहा है। कब कौन किसे घोंप दे, किसी को पता नहीं है। कल तक जो एक-दूसरे को गालियां दे रहे थे, वह आज साथ घूम रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद में तो पेंट-टी शर्ट पहनकर आते हैं, लेकिन विदेश में कुर्ता पहन लेते हैं। उन पर कोई कैसे विश्वास करें? 

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें