
इंदौर में तीन दिन तेज बारिश होगी।
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
उमस और गर्मी से भरे तीन दिन के बाद फिर इंदौर बादलों के आगोश में है। गुरुवार को रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ। अगले तीन दिन तक मध्यम से तेज बारिश का दौर रहेगा। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से आ रही नमी के कारण इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में मौसम ने करवट ली है। दिन का तापमान भी 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री कम था।
अगस्त की तुलना मे सितंबर माह बारिश ज्यादा हो रही है। अगस्त में सिर्फ तीन इंच बारिश हुई थी, जबकि सितंबर के पहले सप्ताह के तीन दिन में ही तीन इंच बारिश हो चुकी थी। अब अगले तीन दिन फिर तेज बारिश मालवा और निमाड़ वाले हिस्से में होगी।
फसलों को फायदा अगस्त में बारिश कम हुई थी। बारिश की लंबी खेंच के कारण फसलें खराब हो रही रही थी, लेकिन अब हो रही बारिश ने उन्हें जीवनदान दे दिया। सितंबर के पहले सप्ताह के बाद फिर फसलों को पानी मिलेगा।
अब तक 28 इंच बारिश इंदौर में हर साल 40 इंच से ज्याादा बारिश होती है। अब तक मानसून के सीजन में 29 इंच बारिश हो चुकी है। अगस्त माह तक 24.7 इंच बारिश हुई थी। अगस्त में सिर्फ तीन इंच बारिश हुई थी। सितंबर में हो रही बारिश फसलों और भूजल स्तर बढ़ाने के लिए भी फायदेमंद साबित हो रही है।
72 घंटे रहेगा बारिश का दौर
उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ओडिशा तट के आसपास बने कम दबाव के क्षेत्र के अलावा अरब सागर से भी मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ बेल्ट को नमी मिलेगी, जो अगले 72 घंटे मध्यम से तेज बारिश की वजह बनेगी। मानसून की टर्फ लाइन भी मध्य प्रदेश के मध्य व पश्चिम हिस्से गुजर रही है।-ममता यादव, मौसम वैज्ञानिक