Home Minister Mishra said at the rally of India Alliance, the pride will be immersed in the pond of Bhopal.

नरोत्तम मिश्रा (फाइल फोटो)
– फोटो : PTI

विस्तार


मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विपक्ष के इंडिया गठबंधन को घमंडिया ताजिया बताया है। उन्होंने कहा कि यह घमंडिया ताजिया भोपाल के ताल में विसर्जित होगा। नरोत्तम मिश्रा आज भोपाल विमानतल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के लिए पहुंचे थे। यहां पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर निशान साधा। 

गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि यह विपक्षी कभी एक साथ हो ही नहीं सकते। ये बोलते कुछ हैं, करते कुछ हैं। इनका घमंडिया गठबंधन उसी दिशा में आगे बढ़ने वाला है, जैसे इंदिरा जी ने इमरजेंसी के दौरान प्रेस को कुचला था। 

भोपाल में होगी पहली रैली

बता दें कि विपक्षी दलों के गठबंधन “इंडिया” की बुधवार को दिल्ली स्थित शरद पवार के निवास पर हुई बैठक में संयुक्त रैली करने का निर्णय लिया गया है। यह गठबंधन की ये पहली रैली मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होगी। रैली अक्तूबर के पहले सप्ताह में ही हो सकती है। इस रैली को प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है। रैली की घोषणा के साथ ही कांग्रेस और प्रदेश में सक्रिय अन्य विपक्षी दल के नेता भी जोश में आ गए हैं। अपने अपने स्तर पर उन्होंने अभी से ही रैली की तैयारी शुरू कर दी है। 

पीएम का आना कर देता है आत्मविभोर

इधर प्रधानमंत्री के मध्य प्रदेश में आने को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उनका आना हमारे लिए सुखद है। उनका आना हमें आत्म विभोर कर देता है। वह जब भी आते हैं मध्य प्रदेश को सौगातें दे जाते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें