
विपक्षी गठबंधन।
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
इंडिया गठबंधन की पहली रैली अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में होगी। इस पर भाजपा ने तंज कसा है। INDIA गठबंधन को बेमेल घमंडी ठगबंधन बताते हुए कहा कि यह संयुक्त रैली करेंगे, लेकिन चुनाव एक दूसरे के खिलाफ लड़ेंगे।
इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) की पहली अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में आयोजित होगी। इसको लेकर भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि यह एक दूसरे को ठगने में लगे हैं। यह बेमेल घमंडी ठगबंधन है। उन्होंने कहा कि यह संयुक्त रैली करेंगी, लेकिन एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। इनके अपने प्रत्याशी और अपने-अपने एजेंडे है। इनके न दल मिले हैं न दिल मिले हैं। इनका एकमात्र उद्देश्य सनातन का अपमान करके सत्ता हासिल करना हैं।
बता दें बुधवार को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई। इसमें देश के अलग-अलग राज्यों में रैली करने का निर्णय लिया गया है। जिसकी पहली रैली अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में करना तय किया गया है।