
उज्जैन में खुलेआम तलवार लहराने का वीडियो वायरल हो रहा है।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बाबा महाकाल सवारी के दौरान दो दुकानदार किसी बात को लेकर आपस में भिड़ पड़े, जिसमे एक पक्ष ने खुलेआम तलवार निकालकर दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। अचानक से हुए घटना क्रम में सवारी में शामिल होने आए भक्तों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। इस हमले के लाइव वीडियो अब सामने आए हैं। पुलिस ने घायल महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया है और एक आरोपी की तलाश जारी है।
उज्जैन में सोमवार को महाकाल की शाही सवारी निकाली जा रही थी। सवारी निकलने के बाद महाकाल थाना क्षेत्र कहारवाड़ी में दो पक्षों में दुकान लगाने की बात पर विवाद हो गया, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर खुलेआम हथियारों से हमला कर दिया। इसका एक लाइव वीडियो वायरल हो रहा है। सरेराह इस प्रकार के विवाद से दर्शन करने आए श्रद्धालुओ में अफरा तफरी मच गई और लोग भागकर अपनी जान बचाते नजर आए। मामला सोमवार शाम के समय कहारवाड़ी का है, जहां निशा चूड़ियों की दुकान लगाती है वहीं पास में प्रिया की रिफ्रेशमेंट की दुकान है। दुकान लगाने की बात पर दोनों में कुछ कहासुनी हुई, जिसमें प्रिया के पति शुभम ने तलवार निकालकर गालियां देते हुए निशा के परिवार की रोशनी को घायल कर दिया। सरेराह हुए इस प्रकार के हमले से अफरा तफरी मच गई। घायल को जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत राठौर ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है। महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। दो आरोपी में से एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। एक की तलाश जारी है। जल्द ही उसे भी हिरासत में ले लिया जाएगा।