छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना आदि जिलों में संगठन को मजबूत करने की सौंपी जिम्मेदारी

17 सितंबर को ललितपुर आगमन पर जिला कांग्रेस कमेटी करेगी स्वागत

अमर उजाला ब्यूरो

ललितपुर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुड्डू राजा को कांग्रेस का प्रदेश महामंत्री मनोनीत किया है। उन्होंने गुड्डू राजा को बुंदेलखंड के छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना आदि जिलों में आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पार्टी के जिला कांग्रेस अध्यक्षों से समन्वय बनाकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जानकारी मिलने पर जिला कांग्रेस कमेटी ने खुशी जताते हुए उनके 17 सितंबर को ललितपुर आगमन पर स्वागत करने की तैयारी शुरू कर दी है।

बुंदेलखंड की राजनीति में बुंदेला परिवार की काफी दबदबा रहा है। कांग्रेस के पूर्व सांसद सुजान सिंह के बेटे चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुड्डू राजा दो सिंतबर को बसपा का दामन छोड़कर भोपाल में कांग्रेस में शामिल हुए थे। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कमेटी ने गुड्डू राजा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए कई जिलों में संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने गुड्डू राजा को प्रदेश महामंत्री मनोनीत कर नियुक्त पत्र सौंपा है।

इधर, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर हुई बैठक में जिलाध्यक्ष बलवंत सिंह राजपूत ने कहा कि गुड्डू राजा बुंदेला की घर वापसी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को अपने गृह जनपद आ रहे गुड्डू राजा का पार्टी कार्यालय पर सम्मान किया जाएगा।

इस अवसर पर अन्य लोग भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद कुशवाहा, पीएससी पंडित आसाराम तिवारी, पूर्व सांसद प्रतिनिधि जसपाल सिंह बंटी, पीसीसी सदस्य राकेश रजक, पीसीसी बहादुर अहिरवार,पीसीसी सदस्य डॉ. सुनील खजुरिया, पीस्सी सदस्य रामभरोसे कुशवाहा, महिला जिलाध्यक्ष नेहा तिवारी, कोषाध्यक्ष जाहर सिंह पटेल, नवनीत किलेदार, अजय प्रताप तोमर, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकित यादव आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें