– ट्रेन के आगे आकर युवक ने की आत्महत्या, तीन पेज का मिला सुसाइड नोट
संवाद न्यूज एजेंसी
बांसी (ललितपुर)। ट्रेन के आगे आकर मंगलवार को एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक के पास से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने अपने परिवार की तारीफ लिखी और स्वयं के नशा करने के कारण मौत को गले लगाने की बात लिखी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंगलवार को थाना जखौरा अंतर्गत कस्बा बांसी चौकी पुलिस को सूचना मिली कि रायपुर रेलवे क्राॅसिंग पर छत्तीसगढ़ ट्रेन के सामने आकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। तीन पन्ने के सुसाइड नोट में मृतक के पिता का नाम मोबाइल नंबर व पता लिखा था। इसके साथ सुसाइड नोट में मृतक ने परिवार के सभी सदस्यों की तारीफ लिखी और स्वयं नशे के कारण मौत को गले लगाने की बात लिखी गई है।
नोट में युवक ने अपनी पत्नी, माता-पिता, दादा-दादी, चाचा-चाची और अन्य रिश्तेदारों के बारे में लिखा और सभी की तारीफ की। साथ ही सभी से माता-पिता का ख्याल रखने की बात कही। सुसाइड नोट में अंकित मोबाइल नंबर के आधार पर मृतक युवक की शिनाख्त राहुल (27) पुत्र केहर रजक निवासी ग्राम देवरान थाना बार के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि मृतक राहुल अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। दो वर्ष पूर्व उसकी शादी हो चुकी थी। नशा करने के कारण वह घर वालों को परेशान करता था।
सुसाइड नोट में युवक ने आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सुजीत मिश्रा, चौकी प्रभारी कस्बा बांसी