15 मरीज हुए स्वस्थ, दो मरीजों का इलाज मेडिकल कॉलेज झांसी में जारी

जिन घरों में लार्वा मिल रहा, उन्हें जागरूक किया जा रहा

संवाद न्यूज एजेंसी

ललितपुर। जनपद में डेंगू थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में दो मरीज और डेंगू के मिलने से इनकी संख्या अब 17 पर पहुंच गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें से 15 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। शेष दो मरीज झांसी में भर्ती हैं।

जनपद में डेंगू बीमारी के दस्तक देने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर मलेरिया विभाग की टीमें घर-घर जाकर डेंगू की रोकथाम के लिए जांच करने में जुट गई। साथ में जिन घरों में डेंगू का लार्वा मिल रहा है उसे नष्ट कराया जा रहा है और लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। बावजूद इसके जनपद में डेंगू के मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

10 सितंबर को शहर के एक मोहल्ला निवासी दस वर्षीय बालक और ब्लॉक तालबेहट के एक ग्राम निवासी 25 वर्षीय युवक को डेंगू पॉजीटिव पाया गया था। दोनों को बुखार आने के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया गया था। यहां की गई जांच में दोनों में डेंगू से ग्रसित पाए गए। दोनों मरीजों को मेडिकल कॉलेज झांसी में भर्ती कर लिया गया और इलाज शुरू कर दिया गया है।

जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में लगा ताला

जिला अस्पताल में स्थापित कराए गए डेंगू वार्ड में कोई मरीज भर्ती नहीं है और यहां पर ताला लगा हुआ है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार यह वार्ड आकस्मिक स्थिति के लिए बनाया गया है। मरीज आने पर उसे भर्ती किया जाएगा।

जनपद में डेंगू के मरीजों की संख्या 17 हो गई है। जबकि 15 मरीज स्वस्थ हो चुके है। वर्तमान में दो मरीज ही डेंगू के हैं। यह दोनों ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। डेंगू से बचाव के लिए मोहल्लोें में डेंगू लार्वा नाशकदवा का छिड़काव कराया जा रहा है।

-डॉ. मुकेश जौहरी, जिला मलेरिया अधिकारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें